Saturday, January 11, 2025
Patna

बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा में शिक्षा विहार के 54 बच्चों ने मारी बाजी,किया सम्मानित

 

दलसिंहसराय नगर परिषद के भटगामा स्थित शिक्षा विहार शिक्षण संस्थान के प्रांगण में बिहार पुलिस में चयनित छात्रों का सम्मान समारोह शिक्षाविद दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में अधिकारी के तौर पर पदस्थापित मनीष कुमार झा ने अपने संबोधन में संघर्ष से सफलता तक की यात्रा पर विशेष बल दिया.

अपने बेहतरीन संबोधन से उन्होंने बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भर दिया। वही अपने अध्यक्षिय भाषण में दिलीप कुमार चौधरी ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामना दिया और साथ ही साथ उन्होंने आगामी होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा पर टिप्स दिया और सहयोग करने का वादा किया।

वही अपने संबोधन में शिक्षा विहार के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र ने बच्चों को संस्था के प्रति विश्वास जताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और इतनी बड़ी सफलता के लिए बच्चों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सतत प्रयास ही सफलता का एकमात्र मूल मंत्र है जो की शिक्षा विहार के बच्चे हमेशा करने के लिए तत्पर रहते हैं, यह भारी परिणाम इसी का एक प्रतिफल है।
धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के कार्यकारी प्रबंधक मनीष सिंह ने किया। मौके पर संस्थान के सह- निदेशक प्रीति प्रियदर्शनी,वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित थे

maahi Patel
error: Content is protected !!