Sunday, November 17, 2024
Patna

राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे 500 एथलीट ने लिया भाग,वैशाली 26 अंक के साथ टीम चैंपियन बना

मे

पटना.पूर्णिया जिले में राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का आज समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में आयोजित किया गया.एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 28 जिले से आए 500 एथलीट ने भाग लिया।

आज एथलेटिक्स अंडर 19 बालक वर्ग में विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता में पोडियम फिनिश करने वाले एथलीट्स को जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त पूर्णिया तथा अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया के द्वारा मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वैशाली जिला 26 अंक के साथ टीम चैंपियन, गया 22 अंक के साथ दूसरे स्थान पर तथा सारण 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा । स्पर्धा के ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियन सारण के देवांशू शेखर 15 अंक के साथ रहे ।

राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हाय जंप, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़ , 5000 मीटर पैदल चाल, बाधा दौड़, जैवलिन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 19 बालक में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अब दिसंबर माह में जम्मू एंड कश्मीर में होने वाले नेशनल खेल में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया के द्वारा सभी खिलाड़ियों को इसी प्रकार अनुशासन के साथ खेलने तथा जीवन में आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को संबोधित करने हुए खेल में अपनी प्रतिभा का ईमानदारी से उपयोग कर आगे बढ़ने और खेल को खेल भावना से खेलने हेतु गया।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आप सभी खिलाड़ी बिहार तथा देश के भविष्य है। आप आगे बढ़ेंगे तो आपको देश कर आस पास के और भी बच्चे प्रोत्साहित होंगे तथा खेल में उनकी अभिरुचि बढ़ेगी और खेल का बेहतर माहौल तैयार होगा ।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा बिहार में खेलो के उत्थान के लिए व्यापक रूप से कदम उठाए जा रहे है।सभी खिलाड़ियों को इसका फायदा उठाकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।जिला पदाधिकारी द्वारा वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया , उनकी पूरी टीम तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सभी तकनीकी अधिकारियों को उनके राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक अंडर 19 के सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, सुश्री डेजी रानी ,वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया, एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तकनीकी पदाधिकारी, सभी खिलाड़ी , जिला खेल कार्यालय से संबंधित सभी कर्मी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!