Sunday, January 12, 2025
Patna

समस्तीपुर सहित रेल मंडल में खुलेंगे 28 यात्री टिकट सुविधा केंद्र,लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं

 

समस्तीपुर : अब रेल आरक्षित टिकट के लिए रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर भी यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षित टिकट को बनवा सकते हैं. रेलवे स्टेशन के बाहर आरक्षित टिकट व सामान्य टिकट बेचने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों का चयन किया जायेगा. समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन के बाहर यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों की जेब थोड़ी ढीली होगी.

समस्तीपुर रेल मंडल के 28 स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) सह अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) स्टेशन परिसर के बाहर संस्थापन और संचालन की प्रक्रिया शुरू की गई है. समस्तीपुर मंडल में यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. 27 नवंबर तक आवेदन लिए जायेंगे. सक्षम उम्मीदवारों से कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली सह अनारक्षित टिकट केंद्र की स्थापना एवं संचलन के तीन वर्षों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. लाइसेंस की प्रारंभिक अवधि तीन वर्षों के लिए निर्धारित की गई है. अवधि समाप्ति के उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा संतोषजनक कार्य को देखते हुए आगे फिर वृद्धि की जायेगी. निर्धारित समय में ही मिलेगा टिकट रिजर्वेशन का समय में टिकट कटेगा.

इन स्थानों पर खुलेगा यात्री टिकट सुविधा केंद्र
समस्तीपुर मंडल के स्टेशन परिसर से बाहर यात्री टिकट सुविधा केंद्र समस्तीपुर मंडल के 28 स्टेशन के बाहर संचालन के लिए निर्धारित की गई है. इसमें समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज, जनकपुर रोड, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, रोसड़ा घाट, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, सुगौली, बगहा, बैरगनिया, लहेरियासराय, हरिनगर, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, हसनपुर रोड और मोतीपुर शामिल हैं.

यात्रियों होगी सहूलियत
समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन परिसर से बाहर 28 यात्री टिकट सुविधा केंद्र संचालन के लिए निर्धारित की गई है. कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली सह अनारक्षित टिकट केंद्र की स्थापना एवं संचलन के लिए तीन वर्षों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

maahi Patel
error: Content is protected !!