Wednesday, January 15, 2025
Patna

भोपाल से रवाना हुए 10 हजार लोग:छठ की ऐसी भीड़, स्टेशन पर बांधनी पड़ी रस्सियां

 

पटना.भोपाल.छठ पूजा के लिए रविवार शाम भोपाल से बिहार और उप्र जाने वाली चार ट्रेनों से कम से कम दस हजार यात्री रवाना हुए। भाईदूज के बाद देश के अन्य इलाकों में लौटने वालों की भीड़ भी इस समय स्टेशन पर मौजूद थी। शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक स्टेशन पर 15 हजार से अधिक लोग मौजूद थे।

जबकि आमतौर पर एक समय में स्टेशन पर 5 हजार लोग रहते हैं। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को प्लेटफॉर्म पर रस्सी बांधनी पड़ी। इसके बाद यात्रियों को लाइन लगाकर भेजा गया। रेलवे ने इस बार पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन ये कम पड़ रही हैं।

उत्तर भारत, बिहार की ओर यहां से सीधी ट्रेनें कम हैं। इसलिए यात्री स्पेशल ट्रेन के भरोसे रहते हैं।

maahi Patel
error: Content is protected !!