Sunday, December 22, 2024
Patna

समस्तीपुर जंक्शन पर रोजाना उतर रहे 2500 लोग:छठ महापर्व को लेकर पहुंच रहे यात्री,आ चुके 10 लाख लोग

 

समस्तीपुर में महापर्व छठ को लेकर दूसरे प्रदेशों से लोगों का आना शुरू हो गया है। दशहरा से लेकर अब-तक समस्तीपुर रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं। जंक्शन पर पिछले दो-तीन दिनों से अचानक 25,00 से 3000 लोग उतर रहे हैं। समस्तीपुर में औसतन 6000 से 8 हजार लोगों का आना-जाना होता है, अभी 10 से 12 हजार लोग समस्तीपुर स्टेशन पर आना-जाना कर रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि दीपावली के बाद यह संख्या बढ़कर 20 हजार से अधिक हो जाएगी। पिछले साल का रिकॉर्ड देखे तो समस्तीपुर रेलवे मंडल में करीब 40 लाख लोग प्रदेशों से पहुंचे थे। इस बार भी 40 से 50 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। ‌

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की संभावित जुटने वाली भीड़ को देखते हुए अभी से ही रेलवे प्रशासन तैयारी कर रही है। क्योंकि, अभी आने वाले लोगों की भीड़ है लेकिन छठ पर्व के बाद जाने वाले लोगों की भीड़ स्टेशनों पर जुटेगी । भीड़ नियंत्रण रेलवे मंडल के लिए चुनौती पूर्ण होगा, जिसके लिए अभी से ही तैयारी की जा रही है।

भीड़ वाले स्टेशनों पर बढ़ाए जाएंगे टिकट काउंटर

समस्तीपुर रेलवे मंडल के भीड़भाड़ वाले स्टेशन समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, जयनगर, सहरसा और रक्सौल स्टेशन पर टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे ।अभी इन स्टेशनों पर वर्तमान में चल रहे टिकट काउंटर के अलावा तीन तीन काउंटर और खोले जाएंगे।

जरूरत पड़ने पर इन स्टेशनों पर टिकट काउंटरों को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा इन सभी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे अधिकारी की भी अलग से तैनाती की जाएगी ।जो भीड़ नियंत्रण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।

जिला प्रशासन से भी ली जाएगी मदद

डीआरएम ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह आरपीएफ को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्टेशन पर जिला प्रशासन से भी मदद ली जाएगी। स्टेशन आने जाने वाले रास्तों को साफ रखा जाएगा, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।

यात्रियों के बैठने के बाद खुलेगी ट्रेन

डीआरएम ने बताया कि स्टेशनों पर भगदड़ ना मचे इसके लिए ट्रेन के चालक और गार्ड को यह हिदायत दी गई है कि यात्री ट्रेन की बोगी में बैठ जाए उसके बाद ही ट्रेन को खोला जाए ताकि ट्रेन पकड़ने के लिए भागम भाग में कोई हादसा ना हो।

यात्रियों के लिए लगाए जाएंगे बैठने के लिए शेड

यात्रियों की भीड़ नियंत्रण के लिए समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट लगाया जाएगा ।जहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए वहां पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे ।आरपीएफ के साथ ही विभाग के कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा जो यात्रियों का मार्गदर्शन कर सकें।

maahi Patel
error: Content is protected !!