Sunday, January 12, 2025
Patna

रोजगार मुहैया कराने हेतु आरबी कॉलेज व कौशल प्रबंधक के बीच संयुक्त प्रपत्र पर हुआ हस्ताक्षर

 

दलसिंहसराय,अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्थान आगा खां ग्रामीण सहयोग कार्यक्रम के तहत युवा कौशल विकास एवं रोजगारपरक कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा एवं उक्त संस्था के बिहार के कौशल प्रबंधक रजनी रंजन के बीच संयुक्त रूप से समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर हुआ.प्रधानाचार्य ने आगा खां एनजीओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को महाविद्यालय के युवाओं हेतु स्वर्णिम अवसर बताया.

उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों को इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की.सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण हेतु पंजीयन भी कराया.श्री रजनी रंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में बहुत सारी कंपनी इस कैंपस में आएंगी और आसानी से कौशल युक्त युवाओं को रोजगार मिल पाएगा.

महाविद्यालय के प्लेसमेंट पदाधिकारी सह भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय ने छात्रों को पंजीकरण में सहयोग किया.उन्होंने कहा कि यह प्रयास महाविद्यालय के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु एक अप्रत्याशित कदम है.पंजीकृत छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण हेतु उन्मुखी कार्यक्रम आगामी 18 तारीख को महाविद्यालय स्मार्ट क्लास में आयोजित होगा.

maahi Patel
error: Content is protected !!