Friday, January 10, 2025
Patna

बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर का इंतजार खत्म,आवेदन लेना शुरू किया, खुलने के साथ ही क्रैश्ड हुआ ऐप

 

पटना.नीतीश सरकार ने महापर्व छठ के मौके पर बिहार के 5 लाख से अधिक शिक्षकों को तोहफा दिया है। शिक्षकों को ट्रांसफर का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार सरकार ने स्थानांतरण को लेकर आवेदन लेना शुरू कर दिया है । ई शिक्षा कोष पर शिक्षकों का ट्रांसफर एप्लीकेशन फील अप प्रोसेस शुरू किया गया है। बीपीएससी, सक्षमता और पुराने शिक्षक को स्थानांतरण का मौका दिया जा रहा है।

ई-शिक्षा कोर्स एप्लीकेशन क्रैस्ड
शिक्षकों के ट्रांसफर एप्लीकेशन ओपन होने के साथ ही ई शिक्षा कोष एप्लीकेशन क्रैश्ड कर गया। पहले दिन टाइम आउट का ऑप्शन दिखाता रहा। शिक्षक देर रात तक ई शिक्षा कोष एप्लीकेशन खोलते रहे और उन्हें टाइम आउट का नोटिफिकेशन दिखता रहा,हालांकि सरकार ने 15 दोनों का वक्त दिया है। शिक्षा अपर मुख्य सचिव डॉ.सिद्धार्थ ने कहा है फॉर्म भरने में हड़बड़ी ना करें। समय पर्याप्त मिलेगा।

22 नवंबर तक खुला रहेगा पोर्टल…..
शिक्षकों के लिए ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन डालने का वक्त 22 नवंबर तक दिया गया है। इन दो हफ्तों में इच्छुक शिक्षकों को आवेदन डालना होगा। राज्य सरकार प्राप्त आवेदन को प्रोसेस कर च्वाइस वाले पंचायत और अनुमंडल में पोस्ट करेगी।

महिला को पंचायत और पुरुष को अनुमंडल
सरकार ने महिला शिक्षक और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त शिक्षक और उनके पेरेंट्स को पंचायत भरने का ऑप्शन दी है जबकि पुरुष शिक्षक को अनुमंडल का ऑप्शन। गृह और ससुराल पंचायत को छोड़कर फीमेल टीचर को पोस्टिंग मिलेगी जबकि पुरुष शिक्षक को अपने और ससुराल के अनुमंडल छोड़कर पोस्टिंग।

10 ऑप्शन भरने होंगे
शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए चॉइस दिया गया है कल 10 चॉइस भरने होंगे पंचायत और अनुमंडल चॉइस के रूप में भरना होगा। हालांकि 10 ऑप्शन में जगह नहीं मिलने के बाद बगल के पंचायत और अनुमंडल में सरकार पोस्ट कर देगी।

बीपीएससी टीचर को हर हाल में भरना होगा ऑप्शन
बिहार सरकार बीएससी से नियुक्त TRE 1 और TRE 2 के शिक्षकों को हर हाल में आवेदन भरने को कहा है। यदि कोई शिक्षक ट्रांसफर नहीं भी लेना चाहते हैं तो उन्हें ई शिक्षा कोष में जाकर ट्रांसफर नो का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

maahi Patel
error: Content is protected !!