Thursday, January 23, 2025
Patna

प्रधान शिक्षक परीक्षा में हिटलर प्रदेश में अव्वल, दिया बधाई

बेगूसराय.बीपीएससी द्वारा आयोजित हेडमास्टर की परीक्षा में बखरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लौछे के शिक्षक हिटलर कुमार सिंह ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है। बेगूसराय प्रखंड के वनद्वार निवासी रामविनय सिंह के पुत्र हिटलर की नियुक्ति भी बीपीएससी के माध्यम से उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय लौछे में हुई थी।

 

 

उनकी इस सफलता पर उनके चाहने वाले सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। बीईओ सविता कुमारी लक्ष्मी के अलावे शिक्षक नेता दिलीप कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, प्रेम किशन मन्नू, राजू प्रसाद, बीआरपी मो शकील युनूस, उमेश पोद्दार, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य ने उन्हें बधाइयां दी है।

वहीं शनिवार को विद्यालय के शिक्षकों ने उनके विद्यालय पहुंचते ही उन्हें फूल माला से स्वागत किया। वहीं विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने कहा कि हिटलर सर ने अपनी मेधा का परचम समूचे बिहार में फहराकर लौछे विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने का काम किया है। साथ ही कहा िक वे मेधावी होने के साथ ये एक अनुशासित शिक्षक हैं। इनकी पोस्टिंग जिस विद्यालय में होगी उसका कायाकल्प हो जाएगा।

इसके अलावे भी जिले में सौ से भी अधिक शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास कर अपना लोहा मनवाया है।

 

 

जिसमें बीएसटीए के राज्य कार्यसमिति सदस्य डॉ सुदर्शन कुमार, शिक्षक नेता राजू िसंह, कन्हैया कुमार, िनतेश रंजन ने भी सफलता हासिल की है। इसके अलावे शंकर उच्च वि महना की रेखा कुमारी,अजय कुमार , तेघड़ा अनुमंडल अध्यक्ष चिन्मय आनंद, जिला संयुक्त सचिव सुशील कुमार चौधरी, अपूर्व घोष, कंचन कुमारी, अन्नू कुमार(महेंद्रपुर ),आशुतोष कुमार(यूएमएस बथौली ) ,हिमांशु कुमार, अमित कुमार यूएमएस बथौली, प्रज्ञा जिला कार्य समिति सदस्य बीएसटीए, अरुण कुमार नगर सचिव, सुजीत कुमार, पिंकी कुमारी, प्रमोद कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय केशावे, प्रभात रंजन भारती ,रामप्रवेश कुमार, स्वाति कुमारी, अशोक कुमार रजक,उ वि राजौडा इसके अलावे बीपी इन्टर स्कूल बेगूसराय से आरजू ,रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, किरण कुमारी, प्रतिमा कुमारी , राकेश कुमार,

 

दुर्गा मेघौल, विजय कुमार चौधरी उत्क्रमित उच्च दरियापुर, शंभू नाथ विद्यार्थी, शंभू दास,नफीस आलम, आरकेसी उच्च विद्यालय फुलबड़िया बरौनी से अनुराधा कुमारी,पवन कुमार स्नेही, स्वेता श्री, नवीन कुमार चौधरी, भारती कुमारी, उच्च विद्यालय बागवाड़ा से बबिता कुमारी, विपीन कुमार पासवान, जयनंदन ईश्वर, पप्पू शर्मा, परियोजना उच्च विद्यालय दशरथपुर से विनती मोनाली,लुसी कुमारी , प्रवीण शाण्डील्य, उच्च विद्यालय दहिया से संजीव कुमार,किरण कुमारी, उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी से सुनील कुमार साहू,पवन कुमार महतो , उच्च विद्यालय सान्हा से अनुरागी चौरसिया,मो जियाउद्दीन, विनोद कुमार, जी डी आर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया कुमारी अस्मीता, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चकहम्मीद नदैल से सनोज कुमार, सुबोध कुमार, उच्च विद्यालय राजवाड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्वेता ,के एल उच्च मटिहानी से शिखा सहाय, उच्च सिमरिया से मुन्ना कुमार, भुवनेश्वर दास, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर से प्रभाकर कुमार, उच्च विद्यालय हांसपुर से राम कल्याण शर्मा,नया गांव बलहपुर शिवाशीष चौधरी, उवि बरियारपुर सुशील कुमार,

उत्क्रमित बहदरपुर से रामपुकार पासवान, बालिका उच्च विद्यालय मंझौल से कुणाल गौतम,उ वि नौलागढ़ मुकेश भारती,उत्क्रमित उच्च विद्यालय जहानपुर से राहुल कुमार, माला कुमारी , उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमारी से पंकज कुमार , रामस्वरूप राय,एस ए एस बलिया से ममता कुमारी,प्रभा कुमारी, दिलिप कुमार, निर्मला पंडित, रविन्द्र कुमार रवि,राम नरेश सिंह,राम नाथ झा, प्रियंका कुमारी, हिमांशु कुमार, नौशाद आलम,उदय कुमार मेहता, नूतन कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, वीणा कुमारी, अर्चना कुमारी, विशाल कुमार, रितेश कुमार,नीरज कुमार,अनिल कुमार, ओम प्रकाश कुमार, कुमार अर्जुन, प्रभाकर गौतम,हरिनंदन सहनी, अमरदीप सहनी, स्मिता कुमारी ,सान्तवना भारती, मदन कुमार,राम कुमार,प्रवीण कुमार ,रजनीश कुमार,वकील सहनी सहित अन्य शिक्षक हेड टीचर पद के लिए सफल हुए हैं।

maahi Patel
error: Content is protected !!