Saturday, January 11, 2025
Patna

दलसिंहसराय:होटल से गंजा के साथ एक महिला तस्कर के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार,31 किलो गंजा जब्त

 

दलसिंहसराय शहर के एन एच 28 सरदारगंज चौक के पास स्थित एक होटल से पुलिस ने 31.705 किलो गंजा के साथ एक महिला तस्कर के साथ तीन अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना पर प्रेस को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में दलसिंहसराय कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार भास्कर की उपस्थिति में सरदारगंज स्थित होटल वैष्णो में अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दारोगा रंजीत कुमार,रंजीत कुमार द्वितीय,राहुल काश्यप,सिपाही ऊषा कुमारी,, जीवक्ष चौधरी और क्यूंआरटी टीम के सहयोग से छापेमारी किया गया.

छापेमारी और तालाश के दौरान पुलिस ने दो अलग अलग कमरे से एक महिला तथा एक पुरुष और दूसरे कमरे से दो पुरुष को बाहर निकाल कर पूछताछ किया.इस दौरान उनके कमरे में रखा बैग की तलाश दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई तो दो अलग अलग बैग गंजा मिला.जिसकी वजन कराने वह 31.705 किलोग्राम निकला.जिसकी बाद गिरफ्तार सभी से पूछताछ करने पर पता चला कि पश्चिम बंगाल राज्य के साउथ दीनापुर जिला के हिली थाना क्षेत्र के हिली बालाघाट निवासी सपन कुर्मी और उसकी पत्नी डोली दे के रूप में किया गया.

जो बंगाल से गंजा सप्लाई करने के लिए वैशाली जा रहा था.देर शाम होने पर होटल में रुक गए थे. दूसरे कमरे वाले गंजा के खरीदार थे.जो गंजा लेकर वैशाली जाते.दोनों की वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र पानापुर सुखानंद निवासी कृष्ण मोहन राय के पुत्र सुजीत कुमार और देसरी थाना क्षेत्र बिहाजादी निवासी स्व राजनारायण गिरी के पुत्र शिवचंद्र गिरी के रूप में किया गया है.चारों तस्कर को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

maahi Patel
error: Content is protected !!