समस्तीपुर मे 50 पुलों के साथ 1500KM नई सड़क का होगा निर्माण:समस्तीपुर में मंत्री बोले- गांवों का हुआ चयन
समस्तीपुर.ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि समस्तीपुर में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न प्रखंडों में 50 पुलों के साथ ही 1500 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाने को कहा गया है।
पुल निर्माण के लिए जगह के साथ ही सड़क निर्माण के लिए गांवों का चयन कर लिया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री शनिवार शाम समस्तीपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की।
30 पुलों का निर्माण काम जारी
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अभी समस्तीपुर में 30 पुलों का निर्माण चल रहा है। कई पुलों पर काम पूरा हो चुका है। जबकि, कुछ पुलों का काम अभी बाकी है। जिसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 25 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। जिसमें 1500 किलोमीटर समस्तीपुर में सड़क बनाई जाएगी।
अशोक चौधरी उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव से पूर्व सभी जनता के काम को धरातल पर उतारा जाएगा। जिस कारण सभी जिलों में जाकर उसकी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 600 पुलों का निर्माण कराया जाएगा।
100 लोगों की संख्या वाले कसावट को मिलेगी कनेक्टिविटी
मंत्री ने कहा जो छुटे हुए कसावट जो 100 की संख्या वाले इलाका है। उसे भी बेहतर कनेक्टिविटी देने पर मंथन किया गया है। उन्हें भी सुविधा दी जाएगी। कार्य के लिए मात्र छह महीना है।उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब मात्र छह महीने का वर्किंग है। जिस कारण लगातार समीक्षा की जा रही है, ताकि कार्य धरातल पर उतरे। चुकी लोक सभा के चुनाव में कई तरह के वायदे किए गए है। उसे सरजमी पर उतरा जाएगा।उधर, इस मौके पर एमएलसी डॉ तरुण चौधरी के साथ ही वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार आदि भी थे।