Thursday, November 14, 2024
Patna

दरभंगा AIIMS:बिहार के साथ ही इन राज्यों के लिए वरदान बनेगा दरभंगा AIIMS,सुविधाओं से होगा लैस 

 

पटना.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे और इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उत्तर बिहार के दरभंगा शहर में राज्य का दूसरा एम्स स्थापित किया जाएगा. फिलहाल अभी राज्य की राजधानी पटना में एम्स कार्यात्मक है.

 

बिहार के साथ ही इन राज्यों के लिए वरदान बनेगा दरभंगा aiims, खास सुविधाओं से होगा लैस  3
PM मोदी रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह विशेष रूप से मिथिला क्षेत्र और पूरे बिहार के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. यह परियोजना करीब 1,700 करोड़ रुपये की लागत से एकमी शोभन बाईपास पर मूर्त रूप लेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे.

इन राज्यों के लिए वरदान बनेगा दरभंगा AIIMS

दरभंगा में एम्स केंद्र द्वारा बिहार और उसके लोगों को दिया गया एक बड़ा उपहार है. दरभंगा एम्स न केवल बिहार के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी लाभान्वित करेगा.

बिहार के साथ ही इन राज्यों के लिए वरदान बनेगा दरभंगा aiims, खास सुविधाओं से होगा लैस  4
बिहार सरकार का अहम योगदान

बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए हाल में एकमी शोभन बाईपास पर 37 एकड़ से अधिक अतिरिक्त भूमि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को हस्तांतरित की थी. राज्य सरकार ने अब तक इस परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्रालय को 187.44 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है.

इन खास सुविधाओं से होगा लैस

अस्पताल के अलावा, एम्स परिसर में मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए एक शिक्षण ब्लॉक, आवासीय परिसर और संबद्ध सुविधाएं और सेवाएं भी स्थापित की जाएंगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत सितंबर 2020 में एम्स दरभंगा परियोजना को मंजूरी दी थी.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!