Wednesday, January 22, 2025
sportsDalsinghsaraiSamastipur

बिहार सीनियर 19 वूमेन फुटबॉल में दलसिंहसराय की जया व शबनम का चयन,दिया बधाई

दलसिंहसराय शहर के सीएच स्कूल के खेल मैदान में बीते छह अक्टूबर से चल रहा बिहार सीनियर 19 वूमेन फुटबॉल एसोसिएशन के लिए महिला फुटबॉल नेशनल कैंप का समापन हो गया.

 

कैम्प में बिहार के कई जिले से आये कुल 56 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया.जिसमे बिहार महिला फुटबॉल के संयोजक मो.असगर हुसैन एंव बिहार के प्रधान कोच मो.साफीक अहमद के देखरेख में 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया.जिसमें खुशबू कुमारी,निशा, निभा,बेबी,ममता,आरती,प्रीतस , सोनिया , मनीषा मनीषाद,रूबी,श्रुति,शबरा खातून,संजना, सुरभि,शबनम,जया,ख़ुशी सकेंड,पूजा सकेंड,प्रियंका, सुरुचि,पूजा शामिल है.

इसमे से दो खिलाड़ी दलसिंहसराय की है शबनम और जया कुमारी का चयन होने पर लोगों ने बधाई दिया.बिहार टीम 16 अक्टूबर को बंगाल के लिए प्रस्थान करेगी.मौके पर दलसिंहसराय डायमंड क्लब के अध्यक्ष संजय सोनी,उपाध्यक्ष कुदन ठाकुर, सचिव मो इसलाम,मैनेजर सह कैंप ईचार्ज कैशाल राय, कोच चंदन राउत,मुकेश राय,मो.जमिल अगतर,मो. इन्तसार,मो.नजरे,रामु भगत,पवन कुमार,आशुतोश कुमार, मो. मुस्ताक़,राधे पासवान, अमरजीत कुमार,अरविंद साह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!