Wednesday, November 27, 2024
Patna

अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर चलेंगी सिटी बसें,आर ब्लॉक से कंगन घाट का सफर…

पटना वासियों की सुविधा के लिए इस माह से अटल पथ और गंगापथ पर सिटी बसें (सीएनजी और इलेक्ट्रिक) चलेंगी. कंगनघाट से आर ब्लॉक तक अप और डाउन में प्रतिदिन ये बसें चलेंगी. इस बात की जानकारी परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दी.

 

उन्होंने कहा कि 15 दिनों में इस रूट पर सिटी बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. साथ ही पीएमसीएच व अन्य प्रमुख अस्पतालों को जोड़ने वाले मार्गों पर भी सिटी बसें चलेंगी. इससे आम लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही लोग कम समय में अपनी सफर पूरी कर पायेंगे. नयी व्यवस्था में यह सफर पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त रहेगा.

 

आर ब्लॉक से कंगन घाट का सफर होगा आसान

परिवहन सचिव ने कहा कि अटल और गंगा पथ पर सिटी बसों के परिचालन से आर ब्लॉक से कंगन घाट का सफर जाम मुक्त होगा. इससे न सिर्फ लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि यह पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारु बनायेगा.खूबसूरत नजारे के बीच कर सकेंगे सफर : कंगन घाट से आर ब्लॉक एवं आर ब्लॉक से कंगन घाट के बीच सिटी बसों के सफर में यात्री गंगापथ के खूबसूरत नजारों को देख सकेंगे. इस रूट पर बसों की सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. जाम से मुक्त और सुकून के साथ यात्री अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

 

 

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

गंगा घाटों, गांधी मैदान और अन्य ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले इस मार्ग से पटना आने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधा बढ़ेगी. यह कदम पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.

 

इन जगहों से गुजरेंगी बसें

1.कंगनघाट से आर ब्लॉक (अप) वाया गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालिन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसकेपुरी, पुनाईचक, मोहनपुर पंप हाउस, दारोगा राय पथ मोड़ व आर ब्लॉक. 2.आर ब्लॉक से कंगनघाट (डाउन) वाया दारोगा राय पथ मोड़, मोहनपुर पंप हाउस, पुनाईचक, एसकेपुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्रा, इंद्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालिन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट और कंगन घाट.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!