साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:पाटलिपुत्र- बेंगलुरू एक्सप्रेस अब सहरसा तक जायेगी, यात्रियों को मिलेगा सुविधा
Samastipur News: समस्तीपुर : हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते पाटलिपुत्र और सहरसा के बीच 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03388/03387 का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल का परिचालन 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी, बेंगलूरू एक्सप्रेस के रैक से किया जायेगा. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 6, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 6 एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से 11 बजे खुलकर 11.28 बजे सोनपुर, 11.40 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी,
14.00 बजे बेगुसराय, 14.30 बजे खगड़िया, 14.50 बजे मानसी, 15.45 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 17.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 13.35 बजे खुलकर 13.53 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 14.50 बजे मानसी, 15.02 बजे खगड़िया, 15.36 बजे बेगुसराय, 16.00 बजे बरौनी, 17.38 बजे हाजीपुर एवं 17.53 बजे सोनपुर रुकते हुए 19.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
Samastipur News: सितंबर में समस्तीपुर जंक्शन से 1.93 लाख यात्रियों ने किया सफर
समस्तीपुर : बीते सितंबर माह में समस्तीपुर रेलखंड के आंकड़े को देखें तो समस्तीपुर जंक्शन से अनारक्षित टिकट पर 1 लाख 93 हजार 760 यात्रियों ने सफर किया. जबकि आरक्षित टिकट पर 9971 यात्रियों ने सफर किया. इससे रेलवे को 2.54 करोड़ से अधिक का राजस्व आया है. आरक्षित टिकट से 55 लाख 40 हजार का राजस्व रेलवे को आया है.
वहीं छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की संख्या बेहतर रही है. स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरो ने भी आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज कराई है. रेलवे के अधिकारी इस उपलब्धि पर उत्साहित दिख रहे हैं. उनका मानना है कि रेलवे की ओर से बढ़ रही सुविधाओं व गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं के कारण लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. लोग रेल से यात्रा की ओर आकर्षित हो रहे हैं. सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक, लहेरियासराय से 40025,थलवारा से 3092, हायाघाट से 40426, रामभद्रपुर से 11147, किशनपुर से 9121, मुक्तापुर से 3845,
समस्तीपुर से 193760,भगवानपुर देसुआ से1843, अंगारघाट से 3528, नरहन से 16566, रोसड़ा से 41350, हसनपुर रोड से 51612, नयानगर से 6720, गढ़पुरा से 8367 , सलोना से 31156, इमली से12855, ओलापुर स्टेशन से 6982 यात्रियों ने रेल से सफर किया है.