Wednesday, January 22, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

“ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका की रचाई शादी:शेखपुरा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी 

पटना.शेखपुरा के कसार थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में प्रेमी और प्रेमिका की शादी ग्रामीणों ने जबरन पकड़कर गांव के दुर्गा मंदिर में कार दी है। जानकारी के अनुसार मसौरा गांव का 23 साल का युवक रवि कुमार महुली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी राजू यादव की 19 साल की बेटी बबीता कुमारी से मिलने पहुंचा था। दोनों लोग गंगापुर और वरुणा गांव के बीच मिलने पहुंचे थे।

इस बीच जब दोनों रविवार की शाम बघार में मिल रहे थे। तभी वरुणा गांव के ग्रामीण ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने आपस में शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों की शादी ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर में करा दी। जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों को साथ लेकर थाना पहुंची।

कसार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस को बीती शाम इसको लेकर सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद युवक और युवती के परिजनों से बात की गई। दोनों पक्ष के परिवार वालों ने शादी को लेकर हामी भरी। इसके बाद दोनों को मुक्त कर दिया गया। युवक के पिता मिथलेश यादव ने कहा कि उनका बेटा रवि सबसे बड़ा है। वह पटना के निजी स्कूल में नौकरी करता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!