सोनपुर मंडल में सर्तकता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत,प्रथम दिन सतर्कता शपथ का आयोजन
पटना.सोनपुर:आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर में 28अक्टूबर’2024 से लेकर 3 नवंबर’2024 तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है।
इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पोर्टिको में सतर्कता शपथ समारोह का आयोजन किया गया ,जहां मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर, श्री विवेक भूषण सूद ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा एवं कार्य में ईमानदारी रखने की शपथ दिलाई ।
सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक ने सतर्कता शपथ को पढ़ते हुए कहा कि – “जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा,
ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा,
सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा,
जनहित में कार्य करूँगा,
अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा, भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा” ।
आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी अधिकारियों एवं मंडल के कर्मियों ने भाग लिया।