Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :अवकाश के लिए दो पुलिसकर्मियों में हुई मारपीट, एक जख्मी अस्पताल में भर्ती 

 

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर पुलिस अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त दो पुलिस कर्मियों के बीच रविवार को मामूली विवाद में झड़प हो गई. इसमें एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य बताई गई है. जख्मी सिपाही की पहचान औरंगाबाद जिला के असलेमपुर निवासी शशिकांत राय के रूप में हुई है.

 

 

जानकारी के अनुसार जख्मी सिपाही शशिकांत राय ताजपुर अंचल पुलिस कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात हैं. बताया कि वह अवकाश पर घर जाने के लिए अंचल कार्यालय में वरीय पदाधिकारी को एक आवेदन किया था. बाद में अंचल कार्यालय में पदस्थापित उनके एक सहकर्मी ने भी अवकाश के लिए आवेदन किया.

 

 

इसी बात पर रविवार को दोनों के बीच नोकझोंक हो गई. बाद में दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान सहकर्मी ने पंच मारकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इधर, घटना को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव करण कुमार और उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने वरीय पदाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!