Wednesday, January 22, 2025
New To India

TVS ने पेश की सबसे सस्ती 110cc वाली बाइक, कीमत एक्टिवा और जुपिटर से भी 10 हजार कम

नई दिल्ली। Automobile :TVS Radeon : TVS ने अपनी कम्यूटर बाइक Radeon का सबसे सस्ता बेस वेरिएंट लॉन्च किया है. Radeon बेस ट्रिम मिड वेरिएंट से ₹17,514 सस्ता है. Radeon अब तीन वेरिएंट में उपलब्ध है – बेस, डिजी ड्रम और डिजी डिस्क जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस मात्र 58,880 रुपये है.

 

 

TVS Radeon: बेस वेरिएंट

नए TVS Radeon बेस में ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम है जो कंट्रास्ट फ़िनिश के लिए ब्रॉन्ज़ इंजन कवर के साथ आता है. फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर TVS और Radeon बैजिंग को बरकरार रखा गया है. बाइक का बाकी हिस्सा पहले जैसा ही है और ऑल-ब्लैक शेड सहित कुल सात रंग विकल्पों में उपलब्ध है.

 

TVS Radeon: फीचर्स

TVS Radeon में 109.7 cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 7350 rpm पर 8.08 bhp और 4500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क देता है, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक को सिंगल क्रैडल ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक फ़ोर्क्स और पीछे की तरफ़ ट्विन शॉक्स दिए गए हैं. Radeon में 10 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है और इसका कर्ब वज़न 113 किलोग्राम (ड्रम) और 115 किलोग्राम (डिस्क) है. कम्यूटर में 180 mm का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस है.

 

TVS Radeon 110: इंजन

TVS Radeon में 109.7 cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.08 bhp और 8.7 Nm की ताकत देता है, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ब्रेकिंग पावर 130 mm के फ्रंट ड्रम ब्रेक से आती है, जबकि टॉप वेरिएंट में 240 mm का फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है. रियर में 110 mm का ड्रम ब्रेक सेटअप है. बाइक के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं. Radeon में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगा है, जबकि अन्य फीचर्स में कलर LCD स्क्रीन और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं. TVS Radeon का मुकाबला Honda CD 110 Dream DX, Hero Splendor Plus, Bajaj Platina और अन्य से है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!