Wednesday, January 22, 2025
Patna

होटल के कमरे से 3 युवती समेत पांच हिरासत में: देह व्यापार की जताई आशंका

 

पटना.जमुई में रविवार को पुलिस ने हरनाहा चौक में एक होटल में छापेमारी की गई। उस दौरान होटल से दो लड़के और तीन लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। मामला गोकुल रेस्ट हाउस का है। दो कमरों में छापेमारी की गई।

 

 

होटल में अचानक हुई छापेमारी की सूचना पर लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक को भी हिरासत में लेकर थाना ले गई है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार की है।

 

होटल में हमेशा लड़के-लड़कियों का आना जाना

 

मौके से पकड़े गए युवक और युवतियों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई है। इस सम्बन्ध में कुछ लोगों का कहना है कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा किया जाता है। यहां दिन भर युवक युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। आज की कार्रवाई को लेकर बताया गया कि महिला थानाध्यक्ष एक रेप केस के सिलसिले में होटल में जांच करने पहुंची थी। पुलिस की होटल पहुंचने की जानकारी पर होटल के कमरे में बंद युवक युवतियों के बीच अफरा तफरी मच गई।

 

बता दें कि पुलिस की सूचना पर युवक-युवती भगाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस को शक होने पर होटल में मौजूद युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस मामले में जमुई पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!