Thursday, January 23, 2025
Patna

एक साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली पत्नी ने ही धारदार हथियार से पति को मार डाला..

 

पटना.Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी. एक साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली पत्नी ने ही अपने पति की निर्मम हत्या कर दी. मामला नगर पंचायत बिरौल के वार्ड पांच का है. यहां से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है. मृतक की पहचान श्रीकांत चौपाल के 35 वर्षीय पुत्र प्रशांत चौपाल के रूप में हुई. मृतक के दो पुत्र मानव व प्रताप से भी पुलिस ने पूछताछ की. पुत्र ने आंखों देखा हाल पुलिस को सुनाया. वहीं मृतक की सास नूनू देवी ने छोटी बहू माला देवी पर पुत्र की निर्मम हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस घटनास्थल से आरोपित महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

 

बाथरूम से शव बरामद

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात पत्नी माला देवी ने गैर पुरुष के साथ मिलकर धारदार हथियार से वार कर अपने ही पति की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को ऊपरी मंजिल के एक बाथरूम से बरामद किया है. वहीं जीने के पास एक कमरे की ओर कई स्थानों पर खून के निशान पाये गये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि आरोपित महिला का किसी दूसरे पुरुष से संबंध है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की होगी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बिरौल थाना की पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!