पटना-गया-डोभी फोरलेन हाईवे पर ट्रांसमिशन लाइन की बढ़ाई ऊंचाई,गाड़ियों के परिचालन में होंगी सुविधा
पटना.पटना-गया डोभी रोड पर 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ ही बड़ी गाड़ियों के परिचालन में आने वाली बाधा दूर हो गई है। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक फोरलेन हाईवे का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही फोर लेन हाईवे से आम लोगों को सफर कर सकेंगे। वर्तमान समय में दो जगह पर डायवर्सन या कच्ची सड़क पर वाहनों का परिचालन करना पड़ रहा है।
सिपारा से जक्कनपुर ग्रिड को बिजली सप्लाई : गौरीचक-सिपारा से जक्कनपुर ग्रिड उपकेंद्र को बिजली सप्लाई करने वाली 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन पटना-गया-डोभी रोड को क्रास (आर-पार) कर रही थी। फोर लेन हाईवे बनने के बाद इस ट्रांसमिशन लाइन की ऊंचाई घटकर 5.5 मीटर हो गई थी। इस रोड से बड़ी गाड़ियों के परिचालन के दौरान बिजली का करंट आने की आशंका थी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के इंजीनियरों ने रोड के पास ट्रांसमिशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाकर करीब 15 मीटर कर दिया है। अब बड़ी गाड़ियों के परिचालन में कोई समस्या नहीं है।