Wednesday, January 22, 2025
Patna

400 फीट की ऊंचाई पर दवा लेकर उड़ा ड्रोन,पटना AIIMS से 10 मिनट में 11KM दूर अस्पताल पहुंचा

 

पटना AIIMS से 400 फीट की ऊंचाई पर जीवन रक्षक दवा लेकर ड्रोन उड़ा और 10 मिनट में 11.5KM की दूरी तय कर नौबतपुर रेफरल अस्पताल पहुंचा। इस दूरी को गाड़ी से तय करने में करीब 45 मिनट लगते है।

दरअसल, मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना AIIMS समेत 6 AIIMS में कई मेडिकल सुविधाओं का उद्घाटन किया। इसमें गुवाहाटी, ऋषिकेश, बीवी नगर, भोपाल, जोधपुर शामिल हैं। पटना AIIMS से सप्ताह में तीन दिन दवा लेकर ड्रोन नौबतपुर अस्पताल पहुंचेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से पहुंचाई जाएगी दवा

पटना एम्स के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपात स्थिति में ड्रोन के माध्यम से इमरजेंसी दवाइयां अब आसानी से पहुंचाई जा सकती है। बाढ़ और बारिश जैसे मौसम में जो लोग पटना एम्स तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें ड्रोन के माध्यम से दवा पहुंचाई जा सकती है।

maahi Patel
error: Content is protected !!