Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

Zoo in Bihar:पटना.अररिया. देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बिहार में बनेगा. इस चिड़िया घर का 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में निर्माण होगा. बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमकुमार ने कहा कि देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर रानीगंज वृक्षवाटिका में बनेगा. इसके लिए नई दिल्ली स्थित केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की जांच टीम जल्द ही अररिया आएगी 289 एकड़ में बनने वाले इस चिड़ियाघर के निर्माण कार्य का शुभारंभ 2025-26 में किया जाएगा. चिड़ियाघर के निर्माण में लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.r

 

चिड़ियाघर बनने से पैदा होंगे रोजगार के अवसर

एक कार्यक्रम में अररिया आये मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. बिहार में कई नये पर्यटक स्थल बनाने की योजना है. उत्तर बिहार के इस इलाके में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार पर्यटकों को पूरा बिहार दिखाने की मन बनाया है. ऐसे में हर इलाके में पर्यटन स्थल का विकास किया जा रहा है. पर्यटन स्थल बनेंगे, तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. सभी के प्रयास से यह कार्य हुआ है. पेड़ की छाया में जानवर पशु पक्षी को आराम मिलता है. उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर बनने से रोजगार का अवसर बढ़ेगा.

 

 

बिहार में अब तक चार करोड़ 68 लाख पौधे लगाए गए

इस मौके पर डॉ. प्रेमकुमार ने कृषि वानिकी योजना के तहत पौधारोपण कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए जीविका दीदियों व किसानों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से हमलोग 75वां वन महोत्सव मना रहे हैं. पूरे बिहार में चार करोड़ 68 लाख पौधे लगाए गए हैं. मंत्री ने जिला कोऑपरेटिव कार्यालय के परिसर में पांच पैक्सों के लिए 200, 500 व एक हजार टन क्षमता गोदाम के निर्माण का शिलान्यास किया. डॉ. प्रेमकुमार ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!