तेजस्वी यादव ने कहा-बिहार में बेरोजगारी चरम पर,हर साल 3 करोड़ लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं
पटना.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के आंकड़ों से उसे ही घेरा। कहा- ‘बिहार से हर साल 3 करोड़ लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं। यह आंकड़ा केंद्र सरकार का है। ये वैसे लोग हैं, जो श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। इस पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले करीब 2 करोड़ लोग भी कमाने के लिए हर साल बाहर जाते हैं।’
उनके अनुसार यह स्थिति इस बात की गवाही है कि कैसे बिहार के लोग एनडीए को वोट देते हैं, मगर केंद्र व बिहार की एनडीए सरकार बिहारियों के लिए कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि सालाना पलायन के ये आंकड़े साबित करते हैं कि कैसे बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार या केंद्र की एनडीए सरकार ने 18-19 वर्षों में रोजी-रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन हमारे सिर्फ 17 महीनों के कार्यकाल में निवेशकों ने 50 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए। इनमें ज्यादातर मामलों को भी मौजूदा सरकार लटका कर रखी हुई है।