Tuesday, December 3, 2024
Muzaffarpur

टीचर का टॉर्चर:होमवर्क पूरा नहीं करने पर छात्र को बेरहमी से पीटा,सदर अस्पताल में भर्ती 

मुजफ्फरपुर.होमवर्क पूरा नहीं करने पर चौथी क्लास के छात्र 9 वर्षीय अक्षित अयांश की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना सदर थाना के यादव नगर रोड स्थित एक निजी स्कूल की है। डंडे की चोट से छात्र के हाथ-पैर सहित पूरे शरीर पर पड़ा काला निशान शिक्षक की बर्बरता की कहानी बयां कर रहा है। आरोप स्कूल के शिक्षक पुष्कर कुमार पर लगा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

 

डॉ. अजय कुमार ने बताया कि पिटाई के कारण बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के काला निशान पड़ गया है। उसका एक्स-रे कराया गया है। छात्र गायघाट के रौशन कुमार का पुत्र है। छात्र अप्रैल से स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था। शनिवार की रात शिक्षक पुष्कर कुमार बच्चों को पढ़ाने के लिए आए। इसी क्रम में अक्षित से पांच प्रश्न पूछे। अक्षित ने चार का जवाब दिया। एक का जवाब नहीं देने पर शिक्षक आगबबूला हो गए। खजूर के डंडे से अक्षित की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!