Saturday, October 19, 2024
Patna

शिक्षक भर्ती:43306 पदों के लिए बीपीएससी को भेजा गया रोस्टर,विभाग को उम्मीद-बहाली प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी

 

पटना.शिक्षा विभाग की ओर से टीआरई 3 के लिए 43306 शिक्षकों के भर्ती का रोस्टर बीपीएससी को भेजा गया है। इसमें 1 से 5 तक के लिए 24902 और 6 से 8 के लिए 18404 पदों की रिक्तियां भेजी हैं। जो आरक्षण रोस्टर के मुताबिक भेजी गई है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती का रोस्टर अभी नहीं भेजा गया है। जिसमें 44,468 पद रिक्त है।

 

जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग ने फरवरी में प्राथमिक शिक्षक, मध्य विद्यालय शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के 87774 पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इसमें प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक 28026 पद, मिडिल स्कूल शिक्षक कक्षा 6 से 8वीं तक 19645, माध्यमिक शिक्षक कक्षा 9 से 10वीं तक 16970 पद और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कक्षा 11 से 12वीं तक 22373 पद पर भर्ती होनी है। इसके साथ ही 65 पद विशेष शिक्षक का हैं।

 

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होगी

 

बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा की संभावित तिथि 13 दिसंबर है। इससे पहले यह परीक्षा 17 नवंबर 2024 को होना था, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया। परीक्षा में 8 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 2027 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा होगी। इससे पहले 1957 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था।

 

लेकिन गृह विभाग, सहकारिता विभाग, वित्त विभाग में 70 पदों की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही 4 नवंबर तक इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी। बीपीएससी ने कहा कि उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर अपना लिंग और श्रेणी बदलने की भी अनुमति है।

 

कक्षा 11-12 के 23 विषयों की फाइनल आंसर की जारी

 

टीआरई 3 के कक्षा 11 व 12 के 23 विषयों की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। इसके साथ ही संस्कृत, पाली, अरबी, फारसी, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र का अंतिम आंसर का फिर से प्रकाशित किया गया है।

 

टीआरई 3 के कक्षा 11 व 12वीं में लगभग 1.30 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट का उन्हें पिछले तीन महीने से इंतजार था। जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर को 11 व 12वीं का आंसर की बीपीएससी के वेबसाइट पर जारी किया गया था। आंसर की पर 9 से 14 सितंबर तक आपत्ति मांगी गई थी। जिसमें विशेषज्ञों के मौजूदगी में सुधार किया गया था। इसके बाद 17 अक्टूबर की देर रात फाइनल आंसर की जारी की गई।

 

37943 पदों पर प्रधान शिक्षक की नियुक्ति होगी

 

37943 पदों पर प्रधान शिक्षक की नियुक्ति होगी। इससे पहले 1 मार्च 2024 को प्रकाशित विज्ञापन में प्रधान शिक्षकों के 40247 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसमें 14093 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी के पोता, पोती, नाती, नतीनी के लिए 803 और दिव्यांग के लिए 1609 पर आरक्षित था।

 

लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद नियुक्ति में संशोधन किया गया। जिसमें प्रकाशित विज्ञापन में प्रधान शिक्षक के किए जाने वाले नियुक्ति में 2304 पदों को घटाया गया। इसमें 1510 पद महिलाओं का है। इसके साथ ही 759 पद स्वतंत्रता सेनानी के पोता, पोती, नाती, नतीनी के लिए और 1518 पद दिव्यांग के लिए आरक्षित है। इसको लेकर बीपीएससी ने नोटिस जारी किया है।

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!