Sunday, December 29, 2024
Patna

शिक्षक प्रमोद कुमार को शुकदेव चौधरी शिक्षा रत्न अवार्ड मिला, दिया बधाई

 

पटना।शुकदेव-यशोदा जन सेवा संस्थान के तहत यशोदा सदन तिलैया बांकेबाजार के प्रांगण में शिक्षाविद् शुकदेव चौधरी की 14वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्लस टू जिला स्कूल गया के गणित शिक्षक प्रमोद कुमार और मध्य विद्यालय बिशनपुर बांकेबाजारके सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार को शुकदेव चौधरी शिक्षा रत्न अवार्ड 2024 प्रदान किया गया।

साथ ही सामाजिक क्षेत्र में प्रशंसनीय व अनुकरणीय योगदान के लिए गुरुआ पंचायत के उप सरपंच संजय चौधरी को शुकदेव कर्मयोगी सम्मान 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया। बीडीओ शिव शंकर चौधरी व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य उपाध्यक्ष सह स्वर्गीय श्री चौधरी जी के ज्येष्ठ पुत्र वीरेंद्र कुमार ने शॉल, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

पेंटिंग व क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र, मेडल और पाठ्य सामग्री भेंट कर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन एचएम जितेंद्र कुमार ने किया। मौके पर एचएम रामप्रवेश कुमार, जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, रीता कुमारी, विजय रंजन, जितेंद्र कुमार चौधरी, पवन कुमार, चंदन कुमार, हरिहर यादव, डॉ. अलख निरंजन, रेखा कुमारी, स्वामी आनंद और बड़ी संख्या में शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

maahi Patel
error: Content is protected !!