Wednesday, January 22, 2025
Patna

रेल प्रबंधक द्वारा किया गया सोनपुर -परुखाश-देवरिया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश 

 

पटना.

सोनपुर: आज मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा सोनपुर – देवरिया (भाया वैशाली ) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरन उन्होंने मार्ग में पड़नेवाले रेल पुल ,ट्रैक ,ओएचई ,सिंगनल आदि का गाहन मुआयना किया ।

 

निरीक्षण के क्रम में मंरेप्र सर्वप्रथम हरौली फ़तेहपुर स्टेशन पहुँचे ,यहाँ उन्होंने स्टेशन पर संरक्षा , सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा के तहत स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी परिसर,पैनल रूम ,एस एस कार्यालय सहित गुड्स वार्फ़ का निरीक्षण किये एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीनियर डीसीएम श्री रौशन कुमार ,डीएससी श्री अमिताभ सहित अन्य ब्रांच अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

निरीक्षण के अगले क्रम में उन्होंने लालगंज पकड़ी एवं वैशाली स्टेशन का निरीक्षण किया गया ,यहाँ उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता, यात्री सुविधा ,पैनल रूम आदि का गहन निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए ।

 

अंत में उन्होंने परुखाश एवं देवरिया स्टेशन का निरीक्षण किये एवं ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से स्टेशन पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!