Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में छिनतई मामले में पेशेवर तिवारी गिरोह का शातिर धराया,छिनतई के 80 हजार रुपये बरामद 

समस्तीपुर. मुसरीघरारी बाजार स्थित बजाज एजेंसी के समीप पिछले 27 अगस्त को एक महिला से छिनतई मामले में स्थानीय पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के एक शातिर को पकड़ा है. उसकी पहचान वैशाली जिला के करताहा थाना के घटारो निवासी राजू पाण्डेय के पुत्र पिंटू पाण्डेय के रूप में हुई. उसके पास से पुलिस ने छिनतई के 80 हजार रुपये, एक आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक काले रंग का पिठू बैग बरामद किया है. गुरुवार को मुसरीघरारी थाना में एएसपी संजय पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर मामले का पर्दाफाश किया.

 

 

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सीमावर्ती बेगूसराय जिला के फुलवरिया के पेशेवर तिवारी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इस गिरोह के बदमाश झपट्मारी, छिनतई व राहजनी करते हैं. पिछले 27 अगस्त को मुसरीघरारी इलाके में बजाज एजेंसी के समीप बाइक सवार दो की संख्या में बदमाशों ने बैंक से घर लौट रही एक महिला के हाथ से बैग में रखे एक लाख रुपये झपट्टा मारकर तेजी से भाग गये.. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी.

 

पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. उसके माध्यम से बदमाशों की पहचान हुई. पुलिस के मानवीय सूचना और तकनीक के माध्यम से घटना में संलिप्त एक बदमाश काे पकड़ा. उसकी पहचान वैशाली जिला के करताहा थाना के घटारो निवासी राजू पाण्डेय के पुत्र पिंटू पाण्डेय के रूप में हुई. पुलिस को आरोपित के पास से महिला से छिनतई की गई छिनतई के 80 हजार रुपये, एक आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक काले रंग का पिठू बैग बरामद हुआ.

 

 

पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. बताया कि वह बेगूसराय जिला के फुलवरिया के पेशेवर तिवारी गिरोह का सदस्य है. छापेमारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, दारोगा सिकंदर कुमार, हवलदार संजय कुमार सिंह, सिपाही प्रमोद कुमार, नवलेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!