दिवाली से पहले रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेनों की गहनता से जांच
पटना।हाजीपुर.त्योहारों पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सभी आने जाने वाली ट्रेनों की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 1 से 5 पर यात्रियों के बैग खंगाले गए। चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध वस्तुओं को भी खंगाला गया। जीआरपी प्रभारी गुंजन कुमार व जीआरपी प्रभारी संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने बुकिंग विंडो, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन आदि स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की।