फ्लैग मार्च निकालकर समस्तीपुर एसपी ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की
समस्तीपुर| दुर्गा पूजा को लेकर शहर में एसपी अशोक मिश्रा व सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया।
सबसे पहले बाइक सवार पुलिस पदाधिकारियों ने एएसपी संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पटेल मैदान से बाइक से फ्लैग मार्च निकाला और इसके बाद एसपी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान ट्रैफिक सह साइबर डीएसपी आशिष राज के साथ नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, ट्रैफिक एसएचओ सुनील कांत सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी फ्लैग में शामिल थे।