Sunday, February 2, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:पुलिस ने ई रिक्शा से बैटरी चोरी मामले में दो को किया गिरफ्तार, जेल

 

Samastipur News: वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई एक चोरी मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि ई रिक्शा से हुई बैटरी व चार्जर की चोरी मामले में क्षेत्र के अकबरपुर पितौझिया गांव से मेघू राम के पुत्र सतीश कुमार व नगर थाना क्षेत्र के मगरदही से स्व. नारायण महतो के पुत्र काली कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

 

 

इस छापेमारी का नेतृत्व पीटीसी राजू कुमार यादव ने की. बताते चलें कि 17 अक्टूबर को क्षेत्र के बेगमपुर मुहल्ला निवासी मोहद्दीन अंसारी की पत्नी मैरुन निशा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया था कि 13 अक्टूबर की रात्रि दरवाजे पर अपनी ई रिक्शा लगाकर सोने चली गई. वहीं जब सुबह उठी तो गाड़ी की बैटरी व चार्जर गायब थे. इन्होंने अज्ञात चोरों पर चोरी की आशंका प्रकट की थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!