Samastipur News: अंडर 14 महिला कबड्डी प्रतियोगिता में एंबिएंस ग्लोबल ने जीतकर ट्राफी पर जमाया कब्जा, दिया बधाई
Samastipur News: रोसड़ा :इंटर स्कूल के बैनर तले चल रहे अंडर 14 महिला कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय एंबिएंस ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया.वहीं उपविजेता रहे दरभंगा के नेशनल मॉडल हाई स्कूल के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर खेल में डटे रहे
.एंबिएंस ग्लोबल स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने खिलाड़ी छात्राओं का हौसला अफजाई की.कहा कि खेल में कभी भी जीत और हार को नहीं देखना चाहिए.सिर्फ बेहतर खेलने की ओर अग्रसर रहना चाहिए.जिससे सफलता अपने आप मिलती रहेगी.
उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाया.इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एंबिएंस ग्लोबल की कप्तान ग्रितिका को घोषित किया गया.मौके पर स्कूल के निदेशक राजीव रंजन झा,प्रधानाध्यापक अनिल कुमार चौधरी,दीपक झा,उद्घोषक राहुल कुमार,रेफरी केशव चौधरी,स्कोरर विनय कुमार,पल्लव कुमार एवं अभिभावक के रूप में अनीश राज,मनोज ठाकुर,गौतम झा आदि उपस्थित थे.