Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :अपराध की साजिश कर रहा शातिर गिरफ्तार, चार कांडों में था फरार

Samastipur News:: समस्तीपुर : जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के अधारपुर स्कूल के पीछे शनिवार रात अपराध की साजिश कर रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान अधारपुर गांव के ही रामजी सिंह के पुत्र राज कुमार उर्फ राजू के रू में हुई है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो क्षेत्र में लूट, डकैती समेत कई संगीन अपराध की घटनाओं का अंजाम दे चुका है. पिछले कई कांडों में फरार है. पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी.

 

Samastipur News:

शनिवार को स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपित अधारपुर स्कूल के पीछे गाछी में अपने कुछ सहयोगियों के साथ किसी अपराध की साजिश कर रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुअनि विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. इस दौरान आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है. वह कर्पूरीग्राम और वैनी थाना में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत आधा दर्जन कांडों का वांछित अभियुक्त है. पिछले चार कांडों में वह फरार था. पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी. छापेमारी दल में कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय सिंह, पुअनि विजय कुमार सिंह, श्रीनारायण सिंह, सिपाही विरंजय कुमार, मुकेश कुमार, पूजा कुमारी समेत सशस्त्र बल मौजूद रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!