Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में जुगनू व करण विजेता, जुली व दिनेश को उप विजेता सम्मान

समस्तीपुर :विभूतिपुर : अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला पहलवानों ने अपने जलवे दिखाये. इसमें बेगूसराय की जुगनू फाइनल मुकाबले में विजेता घोषित की गई. वहीं उपविजेता बेगूसराय की ही जूली रही. पुरुष पहलवानों की हुई कुश्ती में करण और जगदीश व दिनेश एवं असलम के बीच सेमीफाइनल की कुश्ती हुई. इसमें करण ने जगदीश को हराकर फाइनल में जगह बनायी. वहीं दिनेश ने असलम को हराकर फाइनल में जगह बनायी.

Samastipur News:
फाइनल मुकाबला दिनेश और करण के बीच हुआ. इसमें करण विजेता और दिनेश उपविजेता घोषित किये गये. जिसे पूर्व प्रमुख सह दंगल प्रतियोगिता के अध्यक्ष रामनाथ राय, भाजपा नेता कमलाकांत राय सहित अन्य लोगों ने विजेता एवं उप विजेता कप देकर सम्मानित किया. दंगल प्रतियोगिता में पारस, प्रदीप, उत्तम, दिल्ली, बिच्छू, मकसूदन, राहुल, जूली, सरिता, जुगनू, अंजू, जुगनू, कुणाल, अभिषेक, कुणाल, करण शामिल रहे. मौके पर संयोजक रणवीर कुमार विनोद, सचिव रंजीत पोद्दार, कोषाध्यक्ष रंजीत राय, लाखन सिंह, ललन सिंह, रामप्रवेश राय, पंडित विनय झा, ललिता देवी, साधना देवी, संजय कुमार निराला, मानसून राय, दिगंबर चौधरी, ममता कुमारी सहित कुश्ती प्रतियोगिता के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!