Tuesday, April 22, 2025
Patna

समस्तीपुर : स्कूल में श्री राम के वन से अयोध्या आगमन तक एकांकी नाटक का मंचन

 

समस्तीपुर.विभूतिपुर.प्रखंड के नरहन स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली के पूर्व बुधवार को श्री राम के वन से अयोध्या आगमन पर एकांकी नाटक का भव्य मंचन किया गया। जय जय श्री राम के जयकारे से नरहन का यह आंचल राम मय हो गया।

श्री राम की भूमिका में कृष लक्ष्मण की भूमिका में पीयूष,सीता की भूमिका में प्रियांशु,हनुमान की भूमिका में हर्ष के अभिनय की काफी सराहना हुई।

maahi Patel
error: Content is protected !!