Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर कॉलेज के छात्र साहिल कटारिया ने यूजीसी नेट में पाई सफलता

 

समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के मनोविज्ञान विभाग का छात्र साहिल कटारिया के यू.जी.सी नेट-2024 की परीक्षा में 95.26 पर्सेंटाइल लाकर सफलता प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया। वहीं, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रीता चौहान ने कहा कि साहिल कटारिया मेधावी होने के साथ-साथ अनुशासन का पालन करने वाला छात्र है। प्रारम्भ से प्रतिभाशाली छात्र रहा है ।

 

इसने गेट-2023 की परीक्षा भी पास कर ली है जिसका एआईआर-38 रहा है । साहिल कटारिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता महेश कटारिया , माता शशि देवी एवं शिक्षकों को दिया। बधाई देने वालों में डॉ. एस.एम.ए.एस रजी, डॉ. दिनेश्वर राय, डॉ. रणधीर कुमार, डॉ. प्रतिभा कुमारी, डॉ. शालिनी कुमारी भवसिंका, डॉ. कौशलेन्द्र झा, डॉ. माला यादव, प्रो.महेश कुमार चौधरी, डॉ. आशीष पाण्डेय आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!