Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी ने किया चेंज ओवर सेरेमनी, सांसद को किया सम्मानित 

समस्तीपुर : शहर के वीनस वन परिसर में रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी के 9वें इंस्टॉलेशन प्रोग्राम के अवसर पर भव्य चेंज ओवर सेरेमनी का आयोजन किया गया. अतिथियों का पाग, शाॅल, स्मृति चिन्ह आदि से स्वागत सम्मान की औपचारिकता के बाद अतिथियों एवं क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सेरेमनी का विधिवत उद्घाटन किया. एजी जोन 2 डॉ अमृता कुमारी और आरसी समस्तीपुर की इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने नए प्रेसिडेंट डॉ सीबी सिंह एवं सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल को कॉलर पहना कर प्रभार हस्तगत कराया.

 

 

मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान एवं स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में रोटरी क्लब का योगदान सदैव प्रशंसनीय रहा है. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने आरसी समस्तीपुर के युवा एवं ऊर्जावान टीम की सराहना करते हुए क्लब की सार्थकता और इसकी परंपरा और नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

 

 

नव मनोनित प्रेसिडेंट एवं सेक्रेट्री ने अपनी नई टीम के साथ रोटरी क्लब को जिले के आखरी व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर डाॅ सुप्रियो मुखर्जी, डाॅ आरके मिश्रा, विमल केडिया, यशवंत कुमार, अरुण कुमार, अमित कुमार वर्मा मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!