Thursday, January 23, 2025
Samastipur

सालों से रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम,पुतला को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

समस्तीपुर।मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती पुरब पंचायत संस्कृत विद्यालय स्थित सबसे पुराने दुर्गा मंदिर परिसर में कई सालों से रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है। कलाकार पुतले को अंतिम रुप देने में जुटे है।

 

कलाकार हरि कुमार ने बताया कि बीते बीस दिनों से साथियों के साथ 40 फीट लंबा रावण का पुतला निर्माण में जुटे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास ठाकुर ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

 

 

इस दौरान शोभा यात्रा के साथ-साथ रामलीला मंचन में अहम का प्रतीक दशानन के पुतले का दहन किया जाएगा । इस पुतला दहन को देखने के लिए दुर दुर से लोग आते हैं। दो तीन प्रखंडों से इस बार 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। स्थानीय प्रशासन के अलावे दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों को लगाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!