आर एल महतो बी एड कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन,मंजू एवं कंचन की जोड़ी रही प्रथम
दलसिंहसराय,आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रशिक्षुओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें महाविद्यालय की प्रशिक्षु छात्र अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं एक से बढ़ एक रंगोली बनाये. इस क्रम में महाविद्यालय की संरक्षक कुंती देवी ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और सृजनात्मक शक्तियों का विकास होता है.
अच्छे माहौल में आयोजित स्वस्थ प्रतिस्पर्धा वास्तविक विकास में सहायक होता है.उन्होंने सभी प्रतिभागियों के कार्य की सराहना की.वहीं प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि अंधेरे को हम निराशा के प्रतीक के तौर पर देखते हैं जबकि उजाला नए कल की उम्मीद है.दीपावली इसी आशा का सर्वोच्च शिखर है.जिसमें रंगोली की भूमिका अहम मानी जाती है.व्याख्याता आकांक्षा कुमारी ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में परस्पर सहयोग एवं आदान प्रदान करने की जो सामुहिक मानसिकता का विकास होता है.
उससे आगे चलकर छात्रों में समानता की अवधारणा का विकास हो पाता है.केशव कुमार चौधरी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है.प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं के द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना,पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल जीवन हरियाली सहित समसामयिक विषयों पर रंगोली का सृजन किया गया.
जिसमें प्रथम स्थान मंजू कुमारी एवं कंचन कुमारी ने प्राप्त किया.जबकि दुर्गा कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय और संगीता कुमारी एवं पल्लवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में कोमल,अनुभवी,शालिनी,स्नेहा राज,प्रियंका, पुष्पलता,पूजा,कोमल,स्मिता की रचनाओं को भी सराहा गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मल कुमार चंचल के द्वारा किया गया.मौके पर मो.इमामुद्दीन,नीलम कुमारी, हसन रजा अंसारी, योगेश कुमार,सर्वेश सुमन,पल्लव पारस,प्राची अग्रवाल, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, संतोष सुमन सहित अन्य कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.