Thursday, January 23, 2025
Patna

कोनार डैम में जाल में मछली की जगह फंसा विशाल अजगर

पटना।रांची।BOKARO NEWS : कोनार डैम में गुरुवार को मछली पकड़ने के लिए स्थानीय मछुआरे ने जाल डाला तो कुछ ही देर में बड़ी मछली फंसने की सभावना पर मछुआरे ने जाल खींचा. जाल पास आने पर मछुआरे ने देखा कि जाल में मछली नहीं, एक विशाल अजगर सांप फंसा हुआ है.

 

मछुआरे ने तत्काल इसकी सूचना नागी पंचायत के मुखिया कुंवर हांसदा और सीएसआर कोनार के प्रभारी सुनील कुमार को दी. सूचना पाकर जब उन्होंने जाकर देखा तो पाया कि अजगर सांप जाल में बुरी तरह से फंसा हुआ है.

 

 

उन्होंने इसकी सूचना नावाटांड़ के सर्प मित्र सुरेश राम दी. सर्पमित्र अपने सहयोगी रवि कुमार रविदास के साथ आकर ब्लेड से जाल काट कर फंसे अजगर सांप को सुरक्षित निकाला. बाद में अजगर को बोरा में भरकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!