रेलयात्री के गले से चेन खींचकर भाग रहा बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय।बीहट |बरौनी थाना पुलिस ने पिपरा देवस निवासी हरिनंदन राय के पुत्र वारंटी जितेंद्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरौनी थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पिपरा देवस निवासी स्व केदार राय की
पत्नी राजनन्दनी देवी द्वारा बरौनी थाना में मारपीट के मामले में आवेदन देते हुए कांड संख्या 402/20 के तहत मामला दर्ज कराया था। जिसमें वह फरार चल रहा था। न्यायिक हिरासत के तहत उसे जेल भेज दिया गया।