रोग व शोक से मुक्ति के लिए पूजा-पंडालों में आज मां कात्यायनी की पूजा करेंगे भक्त
समस्तीपुर.पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की गयी। पूजा के बाद देर शाम से शहर के पूजा पंडालों में दीप जलाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। छठे दिन आज मां कात्यायनी की पूजा होगी। रोग और शोक से मुक्ति के लिए मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती है। स्कन्दमाता की पूजा आज की जाएगी।
मां कात्यायनी ने देवताओं की प्रार्थना सुनकर महिषासुर से वध किया था। महिषासुर से युद्ध करते समय जब थक गई थी तो शहद युक्त पान का वध किया था। इसलिए मां कात्यायनी को भोगस्वरूप शहद लगाया जाता है। इसके बाद मां की थकान दूर हुई और उन्होंने महिषासुर का वध किया।