Monday, February 24, 2025
Samastipur

विश्व मानसिक दिवस पर बोली प्रधानाचार्य स्वयं से प्रेम और कार्यस्थल पर रहें सकारात्मक 

समस्तीपुर.वीमेंस कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवंमनोविज्ञान विभागके नेतृत्व में विश्व मानसिक दिवस मनाया गया और इस अवसर पर कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने कहा कि हमें स्वयं से प्रेम और कार्यस्थल पर सकारात्मक रहना चाहिए। मनोविज्ञान विभाग की डॉ. कविता वर्मा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ विश्व व्यापी समस्या है।

 

प्रो अरूण कुमार कर्ण ने कहा कि व्यक्ति का अनैतिक व्यवहार और लालच उन्हें मानसिक रूप से बीमार बना देते है। प्रो सोनी सलोनी ने कहा कि कोविड 19 के दौरान लॉकडाउन में मानसिक समस्या अधिक उजागर कर हुई। डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मानसिक समस्या से सभी उम्र के लोग प्रभावित है। कार्य का अत्यधिक दवाब है और तकनीक उपकरण मानसिक तनाव का कारण है। कार्यक्रम का संचालन काजल श्रीवास्तव व पूनम कुमारी थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!