Friday, December 27, 2024
Patna

दीपावली और छठ को लेकर बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल,जारी किया नोटिस

पटना.दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। विशेष परिस्थिति में ही पुलिसकर्मियों को वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, समादेष्टा की स्वीकृति पर ही छुट्टी मिलेगी। इसको लेकर सभी पदाधिकारी को मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है। विधि व्यवस्था प्रभाग ने यह आदेश जारी किया है। 29 अक्टूबर से 9 नवंबर तक सभी तरह के अवकाश बंद कर दिए गए हैं।

दीपावली और काली पूजा के लिए तैयारी पूरी

दीपावली और काली पूजा को लेकर पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। पुरानी व्यवस्था के आधार पर ही इस बार भी तैयारी की गई है। काली पूजा और लक्ष्मी पूजा को लेकर भी पूजा पंडालों को चिन्हित किया जा रहा है। प्रतिमा स्थापित करने से पहले मापदंडों के लिए संबंधित थाना की भी निगरानी रहेगी।

जिला प्रशासन ने भी कैंसिल की छुट्टी

इससे पहले जिला प्रशासन ने भी इस तरह का निर्देश जारी किया था। पटना जिला प्रशासन की ओर से 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रोक लगाई गई है। जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी मिलेगी। इस बार भी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

maahi Patel
error: Content is protected !!