“समस्तीपुर :बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत:छठ घाट का निर्माण करने गया था
समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में छठ घाट का निर्माण करने गए एक युवक की बूढी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक गांव के ही कुंदन राम का बेटा दिवाकर कुमार बताया गया है।
घटना की सूचना पर पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया है। काफी मशक्कत के बाद SDRF की टीम में शव घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर समस्तीपुर शहर के पास से बरामद किया है। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि दिवाकर कुमार अपने दोस्तों के साथ सोमवार को बूढी गंडक नदी किनारे छठ घाट का निर्माण करने के लिए गया था। छठ घाट निर्माण के बाद सभी लोग नदी में नहाने लगे। इसी दौरान यह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, बाद में शक के आधार पर लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, फिर भी कुछ पता नहीं चल सका।
इस दौरान मंगलवार दोपहर अचानक समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर के पास लोगों ने दिवाकर का शव पानी में उपलाता हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को जब्त कर लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद दीपावली और छठ की खुशी का माहौल पोखरैरा में मातम में बदल गया।
करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पोखरैरा के पास छठ घाट बनाने के दौरान स्नान करने में एक युवक डूब गया था। इसका शव समस्तीपुर के पास बूढी गंडक नदी में उपलाता हुआ मिला है। शव को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।