विजिटर्स को लुभा रही पटना जू की नेचर लाइब्रेरी, रोज 4000 लोग देखने आ रहे
पटना जू के अंदर दो नंबर गेट के पास शहर की पहला नेचर लाइब्रेरी विजिटर्स के लिए आकर्षण केंद्र बनी हुई है। असम के खास बांस से यह लाइब्रेरी बनाई गई है। चिड़ियाघर के खुलते ही विजिटर्स से लाइब्रेरी भरी रहती है। रोजाना करीब 4000 विजिटर्स यहां आ रहे हैं। लोग पढ़ने के साथ-साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगते हैं।
लाइब्रेरी की विशेषताएं
}जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों और पर्यावरण से संबंधित पुस्तकों का समावेश है।
}असम के केन बैम्बू से डिजाइनर टेबल-कुर्सी बनाई गई है।
}निर्माण में 8 लाख रुपए लगे हैं।
}दोनों तरफ से आ-जा सकते हैं।
}एक बार में 40-50 की संख्या में घूम सकते हैं।