“फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर बना चैंपियन:टीम को 48 गोल्ड,16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल..
पटना.मुजफ्फरपुर में 26 से 27 अक्टूबर तक डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज इंडोर स्टेडियम में 5वीं बिहार राज्य सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप आयोजित था। इसमें मुजफ्फरपुर टीम को 48 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रांज मेडल के साथ ऑल ओवर चैंपियन का खिताब मिला।
विजेता टीम को समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपमहापौर डॉ मोनालिसा द्वारा चैंपियन ट्राफी दी गई। वहीं, वैशाली को 12 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज के साथ उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में बिहार के 24 जिलों से 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों को राज्य सवात संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह, सचिव शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव के द्वारा मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ञापन कोषाध्यक्ष, शिल्पी सोनम के द्वारा किया गया।
राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 26 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद और बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने किया था। लगभग बिहार के 600 खिलाड़ियों ने इस खेल में भाग लिया था। विजेता टीम बिहार के तरफ से कोलकाता में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेंगे