Thursday, November 21, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

पगड़ा -असीनचक रोड में कार्य कर रहे इंजिनियर से माँगा 10 लाख रंगदारी, जाँच में जुटी पुलिस

दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के पगड़ा – असीनचक रोड में कार्य करवा रहे इंजिनियर से 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.इसे लेकर पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका निवासी मो. जैद कबीर ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मैं वर्तमान में ब्रॉडवे लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड में इंजीनियर पद पर कार्यरत हूँ.

सोमवार कि देर शाम में 11ए प्रोजेक्ट के तहत पगड़ा – असीनचक रोड में कार्य करवा रहा था.इसी क्रम में बोलेरो नंबर एन 10 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 01एच एच 9542 से कार बाबू चौधरी एवं उनके साथ अज्ञात चार व्यक्ति मेरे पास आए. जिसमें कार बाबू चौधरी अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए हम सभी को भद्दी भद्दी गाली देते हुए काम रोकने के लिए बोला और बोले कि मालिक का फोन नंबर दो,

नंबर नहीं देने पर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक से कहना कार बाबू चौधरी आया था.कल दस लाख रुपया रंगदारी पहुंचा देना.नहीं तो काम नहीं करने देंगे.

उस समय मेरे साथ सुपरवाइजर अमित कुमार, रविन्द्र कुमार कामत,जीत चौहान के साथ कार बाबू चौधरी एवं चार अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट किया.हमलोग के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण जब इक्क्ठा हुए तो ग्रामीणों को आते देख सभी लोग बोलेरो पर सवार हो कर भाग गए.इंजिनियर ने पुलिस से सुरक्षा कि गुहार लगाया है.वही आवेदन मिलने पर पुलिस जाँच में जुट गई.

 

दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के पगड़ा – असीनचक रोड में कार्य करवा रहे इंजिनियर से 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.इसे लेकर पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका निवासी मो. जैद कबीर ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मैं वर्तमान में ब्रॉडवे लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड में इंजीनियर पद पर कार्यरत हूँ.

 

 

सोमवार कि देर शाम में 11ए प्रोजेक्ट के तहत पगड़ा – असीनचक रोड में कार्य करवा रहा था.इसी क्रम में बोलेरो नंबर एन 10 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 01एच एच 9542 से कार बाबू चौधरी एवं उनके साथ अज्ञात चार व्यक्ति मेरे पास आए. जिसमें कार बाबू चौधरी अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए हम सभी को भद्दी भद्दी गाली देते हुए काम रोकने के लिए बोला और बोले कि मालिक का फोन नंबर दो,

 

 

नंबर नहीं देने पर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक से कहना कार बाबू चौधरी आया था.कल दस लाख रुपया रंगदारी पहुंचा देना.नहीं तो काम नहीं करने देंगे.

 

 

उस समय मेरे साथ सुपरवाइजर अमित कुमार, रविन्द्र कुमार कामत,जीत चौहान के साथ कार बाबू चौधरी एवं चार अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट किया.हमलोग के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण जब इक्क्ठा हुए तो ग्रामीणों को आते देख सभी लोग बोलेरो पर सवार हो कर भाग गए.इंजिनियर ने पुलिस से सुरक्षा कि गुहार लगाया है.वही आवेदन मिलने पर पुलिस जाँच में जुट गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!