Wednesday, January 22, 2025
Patna

आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में स्नातकोत्तर छात्रों हेतु दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन

 

दलसिंहसराय आरबी कॉलेज में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता एवं डॉ. राजकिशोर के संयोजकत्व में महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ सह स्नातकोत्तर इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सत्र- 2024-2026 में नव नामांकित स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलन सह सरस्वती वंदना के साथ विधिवत रूप से किया गया.
संजय कुमार सुमन ने राजनीति विज्ञान के छात्रों को विभाग एवं पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.

 

अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार साह ने विभाग के छात्रों को अपने विभाग के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की. डॉ. कुतुबुद्दीन अंसारी ने मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों को विभागीय जानकारी प्रदान करते हुए उनका मार्गदर्शन किया.
ईतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.राजकिशोर ने इतिहास विभाग की विशेषता,उसकी उपलब्धियां,विभागीय पाठ्यक्रम एवं इतिहास विषय की संभावनाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.

 

इतिहास विभाग के छोटू भारद्वाज एवं अर्थशास्त्र विभाग से मानवी ने अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय सह प्रधानाचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया.अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि यह महाविद्यालय सदा से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उसे आत्म दीपो भव की प्रेरणा देता रहा है.चारो स्नातकोत्तर विभागों के नव नामांकित छात्रों हेतु आयोजित यह कार्यक्रम उनके अंदर छिपे अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाशन फैलाने हेतु कृतसंकल्प है.

 

ज्ञान वह प्रकाश पुंज है जो इंसान को कुसंस्कार, हीनता बोध, दानवीय वृत्ति आदि से मुक्त कर उसके व्यक्तित्व को आलोकित करते हुए उसे इस संसार का सर्वश्रेष्ठ प्राणी बना देता है.सद्ज्ञान प्राप्त मानव ही अपने समाज व राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाने में सक्षम होता है.आज के दिवस पर हम आशा करते हैं कि आप सभी उर्जावान छात्र महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों से ज्ञानार्जन कर अपना,अपने समाज व राष्ट्र की उन्नति में अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे.कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजकिशोर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुनील कुमार सिंह ने किया.मौके पर प्राध्यापक डॉ.मुकेश कुमार झा,डॉ.अविनाश कुमार प्रसाद,डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ.श्रुति कुमारी,सोनम,शिक्षकेतर कर्मचारी कामिनी सिन्हा, सपना कुमारी, मलय कुमार, वीरेंद्र कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, रवीन्द्र कुमार,शोध छात्र प्रशांत कुमार, रामबालक पासवान आदि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!